November 2, 2024

धामी सरकार के राज्य में धर्मांतरण कानून लागू करने के बाद जनपद उधम सिंह नगर में हुई पहली कार्रवाई, दर्ज हुआ मुकदमा

रुद्रपुर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में धर्मांतरण कानून लागू करने के बाद उधमसिंहनगर पुलिस ने बाजपुर में धर्मांतरण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है इस मामले में एसएसपी ने गहनता से विवेचना करने के लिए निर्देश दिए है।

जानकारी के अनुसार बाजपुर की रहने वाली एक युवती को समर नामक लड़के द्वारा अपने को हिंदू बताते हुए उसके साथ दोस्ती की तथा बाद में उसके साथ शादी कर ली, कुछ समय बाद युवती को पता चला कि वह लड़का तो मुस्लिम है किंतु उसके द्वारा युवती से कहा गया कि वह कभी भी उसे मुस्लिम बनने के लिए नहीं कहेगा तथा उसको अपना धर्म के अनुसार पूजा-प्रार्थना करने की आजादी होगी युवती के अनुसार विगत दिनों उसके पति समर व उसके परिजन द्वारा उसे मुस्लिम धर्म अपनाने व गौमांस आदि खाने के लिए कहा गया और ऐसा न करने पर युवती के साथ मार पीट भी की गई। युवती की तहरीर के आधार पर थाना बाजपुर पर धर्मांतरण कानून व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मंजुनाथ टी सी ने इस मामले में में बाजपुर कोतवाल को गहनता से विवेचना करने के लिए निर्देश दिए है उन्होंने कहा जनपद में धर्मांतरण कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा