February 14, 2025

Oplus_0

जसपुर की वैशाली कॉलोनी में गुलदार का आतंक, लोगों में भय का माहौल

जसपुर -उधम सिंह नगर। गुलदार को लेकर कॉलोनी वासियो में खौफ का माहौल गुलदार के डर से लोग घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं। जसपुर के वैशाली कॉलोनी में गत रात्रि करीब 1:00 बजे गुलदार सूत मील की दीवार फांदकर वैशाली कॉलोनी में जितेंद्र कुमार के घर के सामने एक कुत्ते का शिकार करके ले गया जो घटना जितेंद्र कुमार के घर पर लगे कैमरे में रात्रि में रिकॉर्ड की गई घटनास्थल के पास चारों ओर दर्जनों मकान स्थित है जिसमें छोटे बच्चे बाहर खेलते रहते हैं किंतु घटना का पता चलते ही कॉलोनी में भय का माहौल व्याप्त हो गया कॉलोनी वासियों ने वन विभाग से उक्त गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके। मांग करने वालों में जितेंद्र सिंह नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन, दीपक राजपूत, राजीव कुमार , पवन कुमार, सोमपाल त्यागी, बिट्टू कुमार, रोहन जोशी, जयपाल सिंह, सीता रानी, मौजूद रहे।