February 15, 2025

कही देखा है ऐसा पर्यावरण प्रेमी…? कार्यालय की दीवारों पर ही लगा दिए फूल-पौधे, हर कोई कर रहा है दिनेश खन्ना की तारीफ

 

देहरादून

जहां एक और शहर कंक्रीट के जंगल बनते जा रहे है वही कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें पर्यावरण से बेहद लगाव है और वे इसे बचना भी चाहते है अब चाहे जरिया कुछ भी हो। देहरादून के नगर निगम में एक पर्यावरण प्रेमी है जिन्हें फूल-पौधों से लगाव हैं और अपने इस शौक को वे अपने कार्यालय में ही पूरा कर रहे है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे है।

 

जी हां बात कर रहे है नगर निगम के मानचित्र विभाग में कार्यरत दिनेश खन्ना जी की जिन्होंने अपने कार्यालय में पुरानी पानी की बोतलों और छोटे-छोटे वे पात्र जोकि खराब हो चुके है उनमें फूल पौधे रोपित कर दिए जिनकी देखभाल भी वे बखूभी करते भी है। रोजाना सुबह कार्यालय आते ही इन पौधों में पानी डालना इनकी आदत में शुमार हो चुका है। आप देख सकते कि किस तरह दीवारों में भी इन्होंने खाली बेकार पानी।की बोतलों और अन्य बेकार पड़ी वस्तुओं में पौधे लगा डाले। दिनेश खन्ना के कहना है कि इन पौधों की देखभाल वे अपने बच्चों की तरह ही करते है।