March 22, 2025

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ: कौशिक

हरिद्वार: भाजपा हरिद्वार मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, योजनाओं और पार्टी की नीति और रीति को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

रविवार को भाजपा मध्य हरिद्वार के मंडल कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना। इसके बाद कौशिश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी आदमी तक पहुंचाने और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने रहे जिला पंचायत के परिसीमन का बसपा ने विरोध किया है। बसपा क्षेत्र के विकास में रुकावट बन रही है।