December 3, 2024

पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ में प्रबन्ध निदेशक पी सी ध्यानी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन, वर्ष 2023 में इगास-बग्वाल पर्व को सार्वजनिक अवकाष घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

देहरादून

पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के कार्मिकों हेतु पिटकुल मुख्यालय ‘‘विद्युत भवन’’ में प्रबन्ध निदेशक पी सी ध्यानी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा पिटकुल परिवार के समस्त कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि दिनांक 26.12.2022 को सम्पन्न निदेशक मण्डल की बैठक में विद्युत उपकेन्द्रों एवं नयी परियोजनाओं के निमार्ण हेतु प्रेषित प्रस्तावों पर निदेशक मण्डल द्वारा अपना अनुमोदन प्रदान किया गया है। उक्त के दृश्टिगत कारपोरेशन के कार्मिकों के उत्साहवर्धन एवं अभिप्रेरण हेतु प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा सभी कार्मिकों द्वारा अच्छी तरह से निर्वहन किये जा रहे कार्यों के सराहना की गयी तथा भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया, जिससे कि पिटकुल पारेषण के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी बन सके।प्रबन्ध निदेषक पी0सी0 ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2023 में इगास-बग्वाल पर्व को सार्वजनिक अवकाष घोशित किये जाने पर मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा सभी कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के विकास कार्यों के साथ-साथ जनमानस तथा सभी कार्मिकों के हितों का भी ध्यान रखा जाता है, इसी को दृश्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर अवकाष घोशित किया गया है, जिससे कि सभी जनमानस एवं कार्मिक अपने-अपने दायित्वों के साथ-साथ इस लोकपर्व को भी अच्छे तरीके से मना सकें तथा उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं रीति-रिवाज का प्रचार-प्रसार हो सके। उक्त घोशणा से सभी कार्मिकों द्वारा हर्श एवं प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा सभी कार्मिकों द्वारा करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर इन्सारूल हक, संयोजन उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्श मोर्चा द्वारा भी सभा में उपस्थित हो कर उत्तराखण्ड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर अवकाष घोशित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्रबन्ध निदेषक, पिटकुल को भी धन्यवाद दिया गया कि वह कार्मिकों के हितलाभ के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं तथा सदैव कार्मिकों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं।

इस अवसर पर सुधाकर बडोनी, निदेषक (वित्त), नीरज कुमार टम्टा, निदेषक (परियोजना), प्रवीण टण्डन, महाप्रबन्धक (विधि एवं कम्पनी सचिव), अषोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), ईला पन्त, मुख्य अभियन्ता, मनोज कुमार, उपमहाप्रबन्धक (वित्त), डी0पी0 सिंह, पंकज कुमार, नीरज पाठक, साइमा कमाल, अधीक्षण अभियन्ता, विवेकानन्द, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी, मीनाक्षी भारती, अधिषासी अभियन्ता एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।