नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर के मुनाबाओ में दोनों देशों के बटालियन कमांडर लेवल की बैठक आयोजित की गई। बाड़मेर सेक्टर के बीएसएफ बटालियन कमांडर और पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडरों ने इस बैठक में हिस्सा लिया और सीमा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।दिल्ली मुख्यालय से सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि बीएसएफ के कमांडेंट जी एल मीणा और पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मुराद अली खान ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय कमांडर स्तर पर सीमा सुरक्षा संबंधी मुद्दों को संबोधित करने के लिए ऐसी बैठकें आयोजित की जाती हैं।
More Stories
भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, नरेश बंसल को मिली बड़ी जिम्मेदारी जसपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, आईटीबीपी के 6 जवान शहीद
कृतज्ञ राष्ट्र ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि