नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज (शनिवार) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुरू हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी निर्णय लेने वाला संगठन का प्रमुख निकाय है। इसमें देश के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता और मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी एवं भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने 25 जून को जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन के बाद 03 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री का भाषण एक नई शुरुआत, बदलाव की शुरुआत, तेलंगाना में भाजपा सरकार के गठन की शुरुआत को चिह्नित करेगा। तेलंगाना के हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे।
More Stories
भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, नरेश बंसल को मिली बड़ी जिम्मेदारी जसपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, आईटीबीपी के 6 जवान शहीद
कृतज्ञ राष्ट्र ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि