December 10, 2024

देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, देर रात पुलिस के द्वारा जबरन उठाए जाने के बाद आक्रोशित थे राज्य के बेरोजगार, भर्ती परीक्षा में सीबीआई जांच की कर रहे हैं मांग

 

देहरादून

उत्तराखंड में युवा भर्तियों में धांधली को लेकर आक्रोशित दिखाई दे रहे हैं इस कड़ी में सुबह से ही युवाओं का घंटाघर के पास स्थित गांधी पार्क के सामने वाली सड़क पर आंदोलन जारी है खास बात यह है कि युवा सरकार से सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और तब तक किसी भी परीक्षा को न कराए जाने की भी मांग हो रही है लेकिन इस आंदोलन मैं उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस ने सड़क पर बैठे युवाओं को एक तरफ सड़क खाली करने के लिए कहना शुरू कर दिया इस पर युवा नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों के बल प्रयोग करने पर नाराजगी जताकर पथराव शुरू कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि जब पथराव हुआ तो आंदोलन में मौजूद छात्राएं और तमाम युवा भी इस पत्थरबाजी का शिकार हो गए हालांकि पुलिस ने फिर लाठीचार्ज करते हुए युवाओं को यहां से खदेड़ना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बावजूद युवा अभी गांधी पार्क के सामने सड़क पर डटे हुए हैं और लगातार अपनी मांग पूरी करने को लेकर सरकार से मांग कर रहे है। पत्थरबाजी के बीच अब भारी संख्या में पीएसी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं कई गाड़ियां मंगाई गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही इन युवाओं की गिरफ्तारी की जा सकती है।