November 3, 2024

मुख्यमंत्री ने माँ डाट काली मन्दिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को माँ काली मन्दिर, देहरादून में सपरिवार पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कन्या पूजन भी किया। नवरात्र के मौके पर जहां देवी के अलग अलग स्वरूपों पूजा मंदिरों में चल रही है दूर-दूर से भक्त माता के मंदिरों में पूजा पाठ करने आ रहे हैं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी परिवार सहित प्रसिद्ध डाट काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता के दरबार में हाजिरी लगाते हुए पूजा अर्चना की।। सीएम धामी ने पांचवें नवरात्रि के मौके पर कंजका पूजन भी किया उन्होंने कहा कि देवी के अलग-अलग स्वरूपों की देशभर में पूजा हो रही है आज प्रदेश के लोगों के लिए सुख शांति की मन्नत मांगन वह भी माता के दरबार में आए है।