प्रेमचंद अग्रवाल, वित्त एवं शहरी विकास मंत्री
देहरादून
22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुवात हो रही है , ऐसे में इस बार फरवरी से ही चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी बैठक ली इस बैठक में क्या कुछ निर्देश दिए गए — देखिए इस रिपोर्ट में…..
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से सचिवालय में चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और परिवहन मंत्री चंदन राम दास भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव और डीजीपी समेत शासन के सभी आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। करीब 3 घंटे चली इस बैठक को लेकर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू का कहना है कि बैठक में सभी विभागों ने अपनी प्रेजेंटेशन दी है। मुख्य सचिव ने कहा है यात्रा को लेकर जो भी यात्रियों को निर्देश देने हैं वह सभी राज्यों में वहां की स्थानीय भाषा में दी जाएगी। मुख्य सचिव का कहना है चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं पहली बार फरवरी से चार धाम यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है। यात्रियों की संख्या को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं आज से ही यात्रियों के पंजीकरण का काम शुरू हो गया है ।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा की तैयारी बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि वित्त विभाग ने आश्वस्त किया है कि किसी भी तैयारी में वित्त की कमी नहीं आएगी। चार धाम क्षेत्रों में सफाई से लेकर विद्युत आपूर्ति को लेकर भी निर्देशित किया गया है।
चार धाम यात्रा की तैयारियों में परिवहन विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने जानकारी दी है कि करीब 30,000 ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। वर्तमान में अभी तक केदारनाथ और बद्रीनाथ में 9000 यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। यात्रा के लिए 350 सौ अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है। चालक और परिचालक के ट्रेनिंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। परिवहन मंत्री का कहना है कि सभी ब्लैक स्पॉट पर क्रॉस बैरियर भी लगाए जाएंगे जिससे एक्सीडेंट की घटनाएं बचाई जा सके ।
चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि चार धाम यात्रा को लेकर मंदिर समिति की ओर से भी महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में दिए गए हैं मंदिर समिति को को भी आवश्यकता है उसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति द्वारा जो व्यवस्थाएं की जा रही है उसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई है।
More Stories
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई