पिथौरागढ़
प्रदेश के स्कूलों में नशा उन्मूलन का अभियान चला रही मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति अपने अभियान को जारी रखते हुए प्रदेश के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी पहुँची जहां मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानन्द इण्टर कॉलेज मुनस्यारी, राजकीय इण्टर कॉलेज मुनस्यारी के छात्र- छात्राओं से संवाद किया, उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी तरह का नशा इंसान को शारीरिक मानसिक से कमजोर तो करता ही है साथ राष्ट्रनिर्माण में भी बाधक बनता है, जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा फिर उस देश के लिए एक समृद्ध राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने आगाह किया कि आज कुछ विदेशी ताक़तें हमारे देश के युवाओं को नशा रूपी जाल में फँसाना चाहते हैं, जिससे कि वह हमारे देश के युवाओं को उनके लक्ष्य से भटकाकर देश की जड़ों को कमजोर कर सकें। उन्होंने बताया कि आतंकवाद को सबसे ज़्यादा फंडिंग नशे के कारोबार से होती है। जाने अनजाने में नशा करने वाले युवा आतंकवाद को बढ़ावा देते है। अतः हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिये।
संवाद कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया, दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका सीमांत क्षेत्र भी नशे के आगोश में है, बड़ों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। एडवोकेट ललित मोहन जोशी के संवाद से स्कूली छात्र-छात्राओं बेहद भावुक हो उठे, कई छात्राओं ने चिंता जताई कि आज ना सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियाँ भी नशा कर रही हैं । जिसके चलते उनके माता-पिता को परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं। कुछ छात्र-छात्राओं ने बातचीत के दौरान बताया कि नशीले पदार्थों के सेवन के कारण वह अपने परिजनों व सगे संबंधियों को भी खो चुके हैं। जबकि कई छात्र- छात्राओं ने यह भी स्वीकार किया कि वह जाने -अनजाने में नशा करने लगे थे, लेकिन आज के बाद वह कभी नशे का सेवन नहीं करेंगे। संवाद के अंत में दोनों स्कूलों के छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
युवा संवाद कार्यक्रम में श्रीमती हीरा देवी भट्ट विवेकानन्द इण्टर कॉलेज मुनस्यारी के प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र शर्मा ने टीम सजग इण्डिया के कार्यों की सराहना की।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई