July 27, 2024

अशोका लीलैंड से बेरोजगार 300 युवाओं ने नंगे पैर गोलजू के दरबार में लगायी अर्जी, की न्याय की गुहार

हल्द्वानी

हल्द्वानी में अशोका लीलैंड से बेरोजगार 300 युवाओं ने नंगे पैर बुधपार्क से हीरा नगर गोलजू मंदिर तक पदयात्रा निकालते हुए गोल्ज्यू मंदिर में न्याय की गुहार लगाई। पिछले 20 दिनों से हल्द्वानी के बुध पार्क में धरने पर बैठे युवाओं का कहना है कि उनके द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा कोर्स किया गया जिसको अशोका लीलैंड कंपनी द्वारा करवाया गया और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उनके डिप्लोमा कोर्स को यूजीसी से मान्यता नहीं दिला पाया लिहाजा अशोका लीलैंड ने भी 5 साल बर्बाद कर चुके युवाओं को फर्जी डिप्लोमा कहकर बाहर कर दिया। प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार के उपक्रम द्वारा हमको डिप्लोमा कराया गया और अशोका लीलैंड कंपनी ने प्रशिक्षण दिया उसके बावजूद आज हम सब बेरोजगार हैं न तो सरकार ने उनकी डिग्री और डिप्लोमा को यूजीसी से मान्यता दिलाई नहीं अशोका लीलैंड ने उन्हें स्थाई रोजगार दिया ऐसे में अपने जीवन के 9 साल बर्बाद करने के बाद आज वह किसी भी रोजगार करने योग्य नहीं है। इसीलिए सरकार और अशोका लेलैंड की मिलीभगत की वजह से उनका जीवन बर्बाद हो गया है लिहाजा अब वह न्याय के देवता गोलजू की शरण में शिकायत करने गए हैं।