July 27, 2024

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए 64939 यात्रियों ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन, जीएमवीएन को हुई 3 करोड रुपए की आमदनी, मोबाइल या व्हाट्सएप के माध्यम से भी यात्री करा सकते हैं अपना पंजीकरण-महाराज

सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री

देहरादून

उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के लिए अभी दो धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही यात्रा के लिए पंजीकरण भी शुरू हो चुका है जिसमें केदारनाथ धाम बद्रीनाथ धाम के लिए अभी तक 64939 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है साथ ही उत्तराखंड में जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में भी यात्रियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें 22 फरवरी तक 3 करोड रुपए की आमदनी जीएमबीएन को प्राप्त हो चुकी है ऐसे में उम्मीद है कि जैसे ही चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित हो जाएगी तो उत्तराखंड में पूर्व की भांति चार धाम यात्रा इस बार और सफल नजर आएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए जो रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं उसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है साथ ही ऐप के माध्यम से मोबाइल या व्हाट्सएप के माध्यम से भी यात्री अपना पंजीकरण करा सकते हैं।