March 27, 2025

भारी ठंड के बाद मौसम का बदला मिजाज पहाड़ के वाद तराई में भी बारिश

उत्तराखंड लगातार उत्तराखंड में भारी कोहरे की मार झेल रहे एव लोगों के लिए यह बरसात का मौसम चेहरे पर खुशी लेकर आया है एक तरफ जहां मौसम का मिजाज बदला है वही किसानों की फसलों के लिए यह बरसात बेहद जरूरी मानी जा रही है इस बरसात के चलते हैं आने वाले समय में लोगों को ठंड एवं कोरे से निजात मिलने की संभावना बताई जा रही है।