December 11, 2024

कही आप नकली टेबलेट या कैप्सूल तो नही खा रहे…? नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश

देहरादून

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आपको बता दें थाना सहसपुर एसओजी देहरादून द्वारा नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया। और एक शातिर अब्दुल को पुलिस ने सहसपुर से गिरफ्तार किया गया। और दो अभियुक्तों की तलाश अभी भी जारी है। वहीं एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त आशीष कुमार व अनिल कुमार दोनो लखीमपुर खीरी के निवासी है दोनो एक दूसरे को विगत 3-4 वर्ष से जानते है दोनो स्क्रैप का काम करते हैं। सेलाकुई में एल्डर फार्मास्यूटिकल नाम की एक कंपनी है जो बंद हो चुकी है अभियुक आशीष उससे यह सभी दवाइयों के पाउडर स्क्रैप में लेता है और कैप्सूल के कवर की व्यवस्था अभियुक्त अनिल के द्वारा होती थी। अनिल और आशीष यह पाउडर और कैप्सूल के कवर रुड़की हरिद्वार निवासी इरफान को बेच देते थे और इरफान ही यह पाउडर कैप्सूल में भरकर आगे बेचता था। और पूरी टीम को एसएसपी द्वारा 10000का ईनाम भी दिया गया।