March 27, 2025

उत्तराखंड वन विभाग से आज की बड़ी खबर,फॉरेस्ट हेड क्वार्टर में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के दफ्तर की चाबी को लेकर घमासान

देहरादून

उत्तराखंड वन विभाग से आज की बड़ी खबर ,

फॉरेस्ट हेड क्वार्टर में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के दफ्तर की चाबी को लेकर घमासान,
ऑफिस स्टाफ ने राजीव भरतरी को नहीं दी दफ्तर की चाबी,
राजीव भरतरी के स्टाफ और विनोद सिंघल के स्टाफ में चाबी को लेकर बहस बाजी।

बता दे कि नैनीताल हाईकोर्ट ने राजीव भरतरी को आज ज्वाइन करने के लिए दिए थे निर्देश जिस के क्रम में राजीव भरतरी 9:45 पर दफ्तर खुलने का कर रहे हैं इंतजार। एक बड़ी दिक्कत आज अवकाश को लेकर भी बन गई है।भरतरी को रोकने के कई प्रयास हुए लेकिन अदालत से उनका रास्ता साफ हो गया ।पिछली सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के निर्देश पर उन्हें हटाया गया था।