July 27, 2024

वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के अप्रैल एवं मई 2023 माह हेतु छठवें एवं सातवें लकी ड्रॉ की घोषणा की, मासिक लकी ड्रॉ के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

देहरादून

राज्य द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना चलायी जा रही है, इस क्रम में आज दिनांक 12.06.2023 सोमवार को वित्त मंत्री डॉ0 प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा राज्य कर मुख्यालय परिसर में इस योजना के अप्रैल एवं मई 2023 माह हेतु छठवें एवं सातवें लकी ड्रॉ की घोषणा की गयी। योजना के अन्तर्गत अब तक पांच मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किये गये हैं l आज का समारोह ऐसे उपभोक्ताओं में से छठवें एवं सातवें मासिक लकी ड्रॉ के विजेताओं का चयन किये जाने के लिए आयोजित किया गया है, जिनके द्वारा पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद पर प्राप्त बिल को BLIPUK App पर अपलोड किया गया है। आज के मासिक लकी ड्रॉ में 01 अप्रैल, 2023 से 31 मई, 2023 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए कुल 44,402 बिलों को शामिल किया गया है। योजना के अन्तर्गत अब तक 37,613 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 1,40,646 बिल अपलोड किये गये हैं l ग्राहकों को मासिक पुरस्कारों के रूप में 500 मोबाईल फोन, 500 स्मार्ट वॉच तथा 500 ईयर फोन कुल 1500 पुरस्कार दिए जा रहे हैं l इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं तथा पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसीलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूर्ण की जाती है।

वित्त मंत्री महोदय द्वारा लकी ड्रॉ की घोषणा करते हुए समस्त जनता से प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त करने की अपील की गयी तथा समस्त विजेताओं का आभार व्यक्त किया गया l यह अवगत कराया गया कि गत वर्ष 2021-22 में अर्जित रु0 5973 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2022-23 में रु0 7340 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 23 % अधिक है l माह अप्रैल, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 745 करोड़ की तुलना में माह अप्रैल, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 838 करोड़ है, जो कि लगभग 12 % अधिक है l इसी प्रकार माह मई, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 514 करोड़ की तुलना में माह मई, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 648 करोड़ है, जो कि लगभग 26% अधिक है l
वित्त मंत्री महोदय द्वारा यह बताया गया कि योजना के प्रति जनता में अत्यधिक उत्साह का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है l इस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा सम्बंधित योजना को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 तक विस्तारित किये जाने तथा मेगा पुरस्कारों को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 के पश्चात घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है l इसके अंतर्गत योजना को जीएसटी के अंतर्गत समस्त कराधेय वस्तुओं तथा सेवाओं के विरुद्ध जारी बी2सी बिलों पर लागू किया गया है l इसके अतिरिक्त अपलोड किये गए प्रत्येक बिल पर customer reward प्रोग्राम लागू करते हुए प्रत्येक अपलोडेड बिल पर पॉइंट्स दिए जाने की व्यवस्था है, जो पुरस्कार/कैश बैक/डिस्काउंट कूपन के रूप में दिए जायेंगे, साथ ही जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे व्यापारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जिनके प्रतिष्ठान से सर्वाधिक बिल अपलोड किये जायेंगे तथा ग्राहकों से सर्वाधिक संख्या में एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करते हुए योजना के वृहद प्रचार प्रसार में योगदान दिया जाएगा l इस प्रकार योजना की परिधि को अत्यधिक विस्तृत करते हुए अधिक आकर्षक बनाया गया है l

वित्त मंत्री द्वारा प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह की वृद्धि में “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना की भूमिका से अवगत कराते हुए समस्त जनता से खरीद पर बिल प्राप्त करते हुए राज्य के विकास तथा खुशहाली में योगदान देने की अपील की गयी। उनके द्वारा योजना में भागीदारी किये जाने हेतु जनता का आह्वान किया गया ताकि प्रत्येक खरीद पर बिल प्राप्त किये जाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन प्राप्त हो सके l
लकी ड्रा आयोजन में डॉ0 अहमद इकबाल, आयुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के रूप में आई0एस0बृजवाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर, अनिल सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर तथा अमित गुप्ता, अपर आयुक्त राज्य कर उपस्थित थे।