रिजवान चौधरी ,अमित गोला
संवाददाता जसपुर, 17 नवम्बर,2024- जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में दी किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ रविवार 17 नवंबर को किया गया
कार्यक्रम में जसपुर विधायक व प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की l उन्होंने फीता काटकर तौल कांटे को शुरू किया तथा गन्ना डालकर कन्वेयर बेल्ट को चालू किया l कार्यक्रम अध्यक्ष ने बताया कि आज पिराई सत्र का शुभारंभ किया गया है तथा कल से विधिवत तौल शुरू हो जाएगा l
इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक जसपुर डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल, नवनियुक्त प्रधान प्रबंधक चीनी मिल चंद्र सिंह इमलाल, भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, पूर्व मडल अध्यक्ष बलराम तोमर राजकुमार गुंबर भाजपा नेता ब्रजवीर चौधरी डॉक्टर एमपी सिंह वीरेंद्र चौहान राजेंद्र सिंह व प्रतिनिधिगण, चीनी मिल कर्मचारी, कृषकगण व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग घटिया सामग्री का लगाया आरोप
जिलाधिकारी उदराज सिंह ने किया राष्ट्रीय पशु गणना का शुभारंभ
जसपुर में क्षत्रिय महासभा द्वारा मनाया गया रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस