राजीव चौहान 19नवंबर 2024 राष्ट्रीय पशुगणना का शुभारंभ जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पशुगणना वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। जिलाधिकारी ने बताया कि पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में माह नवम्बर, 2024 से फरवरी 2025 की अवधि में, 21वीं राष्ट्रीय पशुगणना संपादित करायी जा रही है। इस क्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर अन्तर्गत, ग्रामीण क्षेत्र में 637 ग्रामों तथा शहरी क्षेत्र में 243 वार्डाे में घर-घर जाकर पशुगणना का कार्य किया जाना है। भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनसाइट-ऑनलाइन पशुगणना कार्य कराये जाने हेतु, जनपद के समस्त 23 वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारियों सहित सभी गणनाकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। गणनाकर्मियों द्वारा ग्राग्य भ्रमण कर ऑनलाइन पशुगणना का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा देशभर के पशुपालकों तथा गणनाकार्मिको की शंका समाधान, सहायता व मार्गदर्शन हेतु टोल फ्री नं. 1800-11-5060 निर्गत किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी पशुपालकों से अपील की कि पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित 21वीं राष्ट्रीय पशुगणना में आपके द्वार पर आये पशुगणना कर्मियों को सहयोग करें ताकि सटीक गणना की जा सके व केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बेहतरीन योजनाएं बनाई जाएं तो उसका लाभ सभी को मिल सके, साथ ही पशुओं में होने वाली बीमारियों पर समय से जरूरी कार्य व संसाधनों की पर्याप्तता सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी व अन्य उपस्थित थे।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग घटिया सामग्री का लगाया आरोप
जसपुर में क्षत्रिय महासभा द्वारा मनाया गया रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस
दी किसान सहकारी चीनी मिल नादेही का विधिवत्त शुभारंभ