November 10, 2025

अभी अभी: गाँधी पार्क के सामने बेकिंग रेस्टोरेंट बेक मास्टर में लगी भयंकर आग, मची अफरा- तफरी

देहरादून

गाँधी पार्क के सामने बनी एक बेकिंग रेस्टोरेंट बेक मास्टर में लगी भयंकर आग, फायर सर्विस की महज एक गाड़ी आई उसके काफी देर बाद दूसरी गाड़ी वहाँ पहुंची,,,
बड़ा खतरा ये बना हुआ है कि इस बेकरी के बराबर में बैंक है और इस बेकरी में कई गैस सिलेंडर होने की भी बात बताई जा रही है आग आसपास की दुकानों पर भी बढ़ती दिख रही है।