जसपुर उधम सिंह नगर
जसपुर विधानसभा_में_6_करोड़_9_लाख_रुपये_की लागत_से_होगा_11_मार्गों_का_कायाकल्प
जसपुर विधानसभा के विभिन्न 11 मार्गों के पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति देने के लिए पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी , केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट और लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है जसपुर क्षेत्र में जिन विभिन्न मार्गों के पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिली है उनकी सूची इस प्रकार है
1-जसपुर-पतरामपुर से भोगपुर नहर पटरी मार्ग लगभग का पुनर्निर्माण।
2-N.H-74 लालपुर से होते हुए बाबरखेड़ा मार्ग का पुनर्निर्माण।
3-राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से जगतपुर पट्टी मार्ग का पुनर्निर्माण ।
4-रा०मा०74 से ग्राम टीला तक मार्ग का पुनर्निर्माण। 5-गढ़ीनेगी-बैलजुड़ी मार्ग के आबादी प्रभाग के मार्ग का पुनर्निर्माण ।
6- देवीपुरा से कासमपुर तक मार्ग का पुनर्निर्माण,
7-ग्राम क़िलावली में चैती फार्म के डेरो पर मार्ग का पुनर्निर्माण ।
8-राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से मोहल्ला गुजरातियान होते हुए भूतपुरी मार्ग का इंटरलॉकिंग कंकरीट ब्लॉक पेमेंट द्वारा पुनःनिर्माण ।
9-ग्राम करनपुर से रामजीवनपुर तक मार्ग का पुनर्निर्माण।
10-राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से शिवराजपुर मार्ग का पुनर्निर्माण ।
11-कासमपुर से रहमापुर मार्ग का पुनर्निर्माण।
उक्त मार्गो के पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति देने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी , केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद श्री अजय भट्ट और लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने आभार व्यक्त किया है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई