जसपुर – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के के विरोध में जसपुर के हिंदू समाज के आवाहन पर आज गांधी पार्क से विभिन्न मार्गों पर होते हुए एक मशाल यात्रा का आयोजन किया गया । दीपक राणा ने बताया कि इस मशाल यात्रा में एकत्रित होकर सभी हिंदू जनों ने एकता का परिचय दिया है और यह बताया है कि हिंदू संगठित है पूरी तरह से एक है और देश में उत्पन्न होने वाली किसी भी भीषण समस्या में देश के साथ है। इस मशाल यात्रा में गौतम गिरी ,मनोज कश्यप वैभव चौहान आशीष चौबे मुनीष जैन अनिल जोशी चंद्रशेखर चौहान अनिकेत जोशी उमा बिश्नोई,
अनिता पवार,मधु कौशिक, अशोक खन्ना गगन दीपक प्रजापति अमित कश्यप नितिन चौहान राहुल चौहान हरिओम राठौर , रोहित गोला, अभिनव मुकुल चौहान ,संजय कुमार नवनीत कुमार अभिषेक कुमार, दीपक अरोरा खन्ना चंद्रपाल कश्यप आदि हिन्दू जन सम्मिलित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई