October 16, 2024

Oplus_131072

कोलकाता में हुई शर्मनाक घटना को लेकर जसपुर में भी आक्रोश, दोषी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग

जसपुर । उधम सिंह नगर कोलकाता प्रकरण को लेकर जसपुर में भी आई.एम.ए ने किया विरोध प्रदर्शन दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग। कोलकाता में डॉ मौमिता देवनाथ के साथ हुई घटना से जहां पूरे देश में आक्रोश बना हुआ है वहीं आज जसपुर में भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में ओपीडी को बंद करके जसपुर के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ आई एम ए के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुए अपना गुस्सा उतरा भारी संख्या में एकजुट होकर जसपुर संयुक्त चिकित्सालय से होकर सुभाष चौक तक मार्च निकाला सुभाष चौक पर पहुंचकर मृतक डॉ  डॉक्टर की स्मृति पर पुष्प अर्पित किए इस मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल (पूर्व विधायक) ,डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत ,डॉ एम.पी सिंह ,आशु सिंगल, डॉ, राजीव डॉ, नीरज डॉ सुदेश कुमार डॉ पूजा समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे। उधर आईएमए के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता मै
ने भी अपनी भागीदारी की। जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, अशोक खन्ना, विशाल कुमार, अभिषेक गहलोत, डॉ ध्यान सिंह, तरुण गहलोत, महेश कुमार प्रजापति, संजय राजपूत, अवलोक गोयल आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।