January 14, 2025

पहली बार एडवांस बुकिंग कर सकेंगे तीर्थयात्री, 21 फरवरी से शुरू होगा चारधाम यात्रा ऑनलाइन पंजीकरण, ऐसे करे पंजीकरण

देहरादून

पहली बार एडवांस बुकिंग कर सकेंगे तीर्थयात्री, 21 फरवरी से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए 21 फरवरी से खुल जायेगी पर्यटन विभाग की वेबसाइट

पहली बार यात्रा शुरू होने से दो माह पहले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही है एडवांस बुकिंग

चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश और बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करना होगा अनिवार्य

इस बार ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर नहीं खोले जायेंगे काउंटर

*ऐसे करें पंजीकरण*

चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए अलग-अलग विकल्प दिए हैं। विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in,

व्हाट्सअप, टोल फ्री नंबर-0135-1364,

touristcareuttarakhand एप से भी पंजीकरण कर सकते हैं।