नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एमएसएमई से जुड़ी दो योजनाओं ”राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस” रैंप और ”पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण” सीबीएफटीई योजना का शुभारंभ किया।प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी से जुड़ी नई सुविधाएं भी लॉन्च कीं। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 भी वितरित किए। यह पुरस्कार भारत के गतिशील एमएसएमई क्षेत्र के विकास और विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमएसएमई, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों, महत्वाकांक्षी जिलों और बैंकों के योगदान को मान्यता देते हैं।इस मौके पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने स्वागत भाषण में आयात पर निर्भरता कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में एमएसएमई की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में एमएसएमई राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
More Stories
भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, नरेश बंसल को मिली बड़ी जिम्मेदारी जसपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, आईटीबीपी के 6 जवान शहीद
कृतज्ञ राष्ट्र ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि