नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उदघाटन करने के साथ ही देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। परियोजना के तहत निर्मित सुरंग का निरीक्षण करने के दौरान कुछ कचरा देखा तो वे खुद को रोक न सके और उसे उठाना शुरू कर दिया।दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के समीप बने एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग के साथ बने पांच अंडरपास का प्रधानमंत्री ने आज उद्धाटन किया। उद्धाटन के बाद वह सुरंग का निरीक्षण कर रहे थे और वहां बनी कलाकृतियों को देख रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सुरंग में कुछ कचरे पर पड़ी, उन्होंने झुक कर कचरे को उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का कचरा उठाने वाला वीडियो वायरल हो गया है।उल्लेखनीय है कि प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग समेत पांच अंडरपास को देश को समर्पित किया। आज से यह आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इससे प्रगति मैदान और आसपास की सभी सड़कों पर आवागमन सुगम होगा। लोग बिना जाम का सामना किये समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच सकेंगे।
More Stories
राष्ट्रीय एमएमए चैंपियनशिप में टाइगर रॉक्स अकादमी की चमक,5 स्वर्ण और 2 रजत जीते, जसपुर से आयुषी जोशी बनी गोल्ड मेडलिस्ट
उत्तराखंड में यूसीसी ड्रॉफ्ट पूर्ण संकलित
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोवा में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग कर किया योगा, मंत्री ने योग को अपनी दिनचर्या शामिल करने का सभी से किया आग्रह