November 4, 2024

उत्तराखंड में यूसीसी ड्रॉफ्ट पूर्ण संकलित

देहरादून।UCC ड्राफ्ट की लेकर सीएम धामी ने  कहा की ड्राफ्ट पूरा संकलित हो चुका है । पहले ड्राफ्ट का आंकलन विधि विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा फिर विचार विमर्श होगा।

वही दूसरी ओर जोशीमठ के हालातों पर भी पीएम और सीएम की आपस मे चर्चा हुई । सीएम धामी ने कहा कि इस सम्बंध में पीएम मोदी से बड़ी गंभीरता से बातचित की गई। पीएम ने आश्वाशन दिया की केंद्र सरकार द्वारा जो भी अच्छा हो सके वो जोशीमठ के आपदा पीड़ितों के लिए किया जायेगा।