December 10, 2024

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हंसराज अरोड़ा ने शक्ति, नहर में कूदकर की आत्महत्या,एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

विकासनगर

विकास नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हंसराज अरोड़ा ने नशक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका रात 10:30 बजे वह घर से निकले और चप्पल और गाड़ी पुलिया नंबर एक नशक्ति नहर डाकपत्थर के पास मिली l एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंची है सर्च अभियान चलाया गया | एसडीआरएफ टीम द्वारा सुबह डॉ हंसराज अरोड़ा के शव को ढकरानी पावर हाउस से बरामद कर विकासनगर पुलिस को सौंप दिया है।
शव को पोस्टमार्टम भेजा गया आत्महत्या कारणों का नही लग पाया पुलिस जांच मै जुटी।