June 24, 2025

सड़क हादसा: कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, चालक की मौके पर मौत

अल्मोड़ा

भवाली हाईवे में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गरमपानी के पास कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा का रहने वाला है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार संख्या- यूके04 एम 1313 भवाली से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। गरमपानी के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। सूचना के बाद खैरना चौकी पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ व पुलिस ने रेसक्यू कर कार चालक को कार से बाहर निकला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।