. रिजवान चौधरी संवाददाता जसपुर 28 नवंबर 2024 लंबे समय से चली आ रही रोड बनाने की मांग को जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा किया वहीं रोड के निर्माण कार्य के दौरान ही रोड दो बार टूट गई लोगों ने उक्त रोड में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाकर गुणवत्ता की जांच की मांग की है गौरतलब है कि जसपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से भूतपुरी मार्ग जो कि डॉक्टर एमपी सिंह नर्सिंग होम के सामने से निकलता है जिसका निर्माण कार्य व सुधारीकरण के लिए निर्माण कार्य चल रहा है रोड के मानकों की पोल उस समय खुल गई जब स्वयं निर्माण एजेंसी का ट्रक भी दोबारा इस दीवार में नाले को तोड़ता हुआ पलट जाता है और रोड पुन: टूट जाती है जिससे देखकर स्थानीय लोग अचंभित रह जाते हैं लोगों ने रोड के मानक में घटिया सामग्री व पुराने मटेरियल से निर्माण कार्य का आरोप लगाकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी से गुणवत्ता की जांच की मांग की है
More Stories
जिलाधिकारी उदराज सिंह ने किया राष्ट्रीय पशु गणना का शुभारंभ
जसपुर में क्षत्रिय महासभा द्वारा मनाया गया रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस
दी किसान सहकारी चीनी मिल नादेही का विधिवत्त शुभारंभ