दिल्ली
उत्तराखंड के नैनीताल सांसद अजय भट्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल कर लिया है। सांसद भट्ट ने राष्ट्रपति भवन में बतौर राज्य मंत्री की शपथ ली है। भट्ट को मोदी कैबिनेट में रक्षा और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिले हैं। उत्तराखंड के लिहाज से दोनों महकमे महत्वपूर्ण हैं। इधर, सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया है।
उत्तराखंड से पांच लोकसभा सांसद और दो राज्यसभा सांसदों में से नैनीताल सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति भवन में सांसद अजय भट्ट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद मौजूद पीएम, गृह मंत्री समेत वरिष्ठ मंत्री और सांसदों ने अजय भट्ट का करतल ध्वनि से स्वागत किया है।
इधर उत्तराखंड भाजपा ने सांसद अजय भट्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर मिठाईयां बांट जश्न मनाया।
More Stories
राष्ट्रीय एमएमए चैंपियनशिप में टाइगर रॉक्स अकादमी की चमक,5 स्वर्ण और 2 रजत जीते, जसपुर से आयुषी जोशी बनी गोल्ड मेडलिस्ट
उत्तराखंड में यूसीसी ड्रॉफ्ट पूर्ण संकलित
9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोवा में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग कर किया योगा, मंत्री ने योग को अपनी दिनचर्या शामिल करने का सभी से किया आग्रह