December 11, 2024

हत्या का खुलासा, प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

देहरादून

राजपुर थाना क्षेत्र के मक्का वाला में बीती रात एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली थी जिसमे पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की थी. 7 घंटों के अंदर ही हत्या का खुलासा हो गया. एस एसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी लखबीर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की पहली महिला ने अपने पति को शराब पिलाई और उसके बाद चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया मृतक की पत्नी की निशानदेही पर दुपट्टा भी बरामद कर लिया है एसएसपी ने जानकारी दी कि मृतिका का पति राज मिस्त्री का काम करता था और मृतका का प्रेमी लखबीर टाइल्स का काम करता था।