November 3, 2024

गैरसैंण विधानसभा में बाल विधानसभा द्वितीय सत्र का आयोजन, बाल विधायकों द्वारा पूर्व में किये गये छः माह का दिया गया प्रस्तुतीकरण

गैरसैंण
सोमवार को उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मार्गदर्शन में प्लान इण्डिया द्वारा बाल विधानसभा द्वितीय सत्र का आयोजन गैरसैंण विधानसभा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग की अध्यक्ष डा0 गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि विनोद कपरवाण व अनुसचिव, डा एसकेसिंह, बाल विधानसभा स्पीकर श्याम पाठक व बाल उपविधानसभा स्पीकर भूमिका रौथाण द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया।
आयोग के अनुसचिव द्वारा मुख्य अतिथि अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बाल विधायकों द्वारा पूर्व में किये गये छः माह का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। बाल विधानसभा अध्यक्ष श्याम पाठक व बाल उपविधानसभा अध्यक्ष भूमिका रौथाण द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण से जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट द्वारा महिला कल्याण की वर्तमान में संचालित योजनाओं से बाल विधायकों को अवगत कराया गया साथ ही बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित हैल्पलाईन को एकरूपता प्रदान की जा रही है, जिससे बाल विधायकों को अवगत कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग से अर्जुन रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित व क्रियान्वित योजनाओं तथा विभागीय योजनाओं पर चली रही कार्यवाही से बाल विधायकों को अवगत कराया गया। कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सुविधाओं व विपत्ति के समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया।
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अनुसचिव डा एसकेसिंह द्वारा बाल विधायकों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया, जिसमें मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नन्दा गौरा योजना व प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह को पोषण दिवस के रूप में मनाए जाने के बारे में विस्तार से बताया गया।
बाल विधानसभा स्पीकर श्याम पाठक व सुमेधा उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि बाल विधायकों को अनुसचिव महोदय द्वारा प्रदान की गई जानकारी प्रेरणादायक व लाभकारी लगी तथा पूर्व 6 माह मे किये गये कार्यो को समस्त बाल विधायकों तथा विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों के साथ सांझा किया गया।
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की विधि अधिकारी ममता रौथाण द्वारा बाल अधिकारों व बालक बालिकाओं की सुरक्षा व शक्तियों से बाल विधानसभा में बाल विधायकों को अवगत कराया गया।
उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारीगणों, बाल विधायको,प्लान इण्डिया का अभिनन्दन कर स्वागत किया गया। बाल विधायकों द्वारा पूर्व छः माह में किये गये कार्यो के लिये अभिवादन करते हुये पूर्ण आत्मविश्वास, आत्म निर्भता के साथ अपने क्षेत्र में कार्य किये जाने हेतु कहा गया। बाल विधायकों को अपने परिवारजनों व अध्यापकों का सम्मान, पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता पर कार्य किये जाने हेतु जोर दिया तथा अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से समन्वयन स्थापित कर समाज में फैली अनुचित गतिविधियों को रोकने हेतु प्रयास किये जाने पर जोर दिया तथा साथ हेल्थ, सेनिटेशन एण्ड न्यूटीशियन कमेटी के बारे में पढते हुये जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने की बात कही। इस क्रम में सभी बाल विधायकों, विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों का अभिनन्दन कर सत्र का समापन किया गया।