January 24, 2026

जसपुर के वैशाली कॉलोनी घर में घुसा चोर सी सी टी वी में वारदात रिकॉर्ड पुलिस ने पकड़ा

जसपुर – उधम सिंह नगर जसपुर की वैशाली कॉलोनी में एक चोर ने चोरी की नीयत से वैशाली कॉलोनी निवास विश्व हिंद सुरक्षा संगठन के नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के घर में गत रात्रि करीब 11:30 बजे उनके घर की छत पर चोरी करने की इरादे से घर की छत पर चढ़ गया घर के स्वामी ने आहट को देखते हुए घर से बाहर निकले तब चोर फरार हो गया यह घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी कमरे में रिकॉर्ड हो गई जिस पर उन्होंने रात्रि में ही पुलिस को सूचना दी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और रिकॉर्डिंग के आधार पर मामले की जांच करते हुए महुआ डाबरा नगर पंचायत नेत्रपाल के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि पहले भी वह अपने गिरोह के साथ चोरी को अंजाम दे चुका हैं बताया जाता है कि वह एक स्मैकिया है फिलहाल पुलिस जांच में जूटी  है। क्षेत्र में लगातार नए लड़के इसमेग का सेवन कर  कर रहे हैं यह कहां से आती है और कौन लाता है इस पर कठोर करवाई की जानी चाहिए