March 27, 2025

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से आज की बड़ी खबर,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के प्रमोशन आदेश हुए जारी, 41 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बनाए गए संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने किए विधिवत आदेश जारी

उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० संवर्ग के अन्तर्गत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, वेतन मैट्रिक्स-12 (पूर्व वेतन बैण्ड-3. 15600-39100 ग्रेड वेतन ₹ 7600) के पद पर कार्यरत निम्नांकित 41 चिकित्सको को नियमित चयनोपरान्त, उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतन बैण्ड-4, ₹37400-67000 ग्रेड वेतन र8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं-