December 11, 2024

केंद्रीय बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा- चंदन रामदास

देहरादून

चंदन राम दास  ने केंद्रीय बजट 2023-24 प्रस्तुत होने पर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi  के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman  द्वारा प्रस्तुत किया गया केंद्रीय बजट 2023-24 “नए भारत” की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

#AmritKaal में 130 करोड़ देशवासियों की अपेक्षाओं को मूर्त रुप प्रदान करने वाले इस जनकल्याणकारी बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का सहृदय आभार