- रूद्रपुर 01 जुलाई- जनपद में नव नियुक्त जिलाधिकारी श्री उदय राज सिंह ने शनिवार को जिला कार्यालय पहुॅचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी श्री सिंह ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलैक्ट्रेट में संक्षिप्त परिचय बैठक में सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप स्वच्छ व पारदर्शिता के साथ प्रशासन द्वारा सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होने कहा कि योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ सीधे जनता तक पहुंचाये इस सोच के साथ कार्य करें। उन्होने साफ तौर पर कहा कि सीधे जनता से जुड़कर कार्य करें ताकि हमारे व जनता के बीच में कोई ऐसी कड़ी न हो जिससे की जनता को उनके लाभ से वंचित रखे। उन्होने कहा कि जनता को लगना चाहिये कि त्वरित, पारदर्शिता व सुगमता से न्याय मिल रहा है। उन्होने कहा कि अभी बरसात का सीजन चल रहा है इसको ध्यान में रखते हुये कही पर बाढ़ या जल भराव की स्थिति न हो इस पर कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि जो भी विकास परक योजनाएं चल रही है उसे त्वरित गति से ससमय पूर्ण कराया जायेगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलैक्टेªट परिसर मेें रूद्रांक्ष का पौधा भी लगाया व कलैक्टेªट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।
नव नियुक्त जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कैम्प कार्यालय पहंुचकर निर्वतमान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत भेट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह आदि अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
More Stories
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई