March 22, 2025

आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बतौर वीसी एमडीडीए का संभाला चार्ज

 

बंसीधर तिवारी, वीसी एमडीडीए

देहरादून

आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को वीसी एमडीडीए बनाए जाने के बाद उन्होंने ने आज अपना विधिवत चार्ज ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि अब प्राधिकरण के अंतर्गत बनने वाली नक्शों को आसानी से पास की जाने को लेकर भी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।। इसके साथ ही जिन नक्शों को लेकर वाद दायर है उनको लेकर कैंप लगाया जाएगा जिससे हर शनिवार वादों का निपटारा करते हुए लोगों के नक्शे रिलीज हो सके ।।आपको बता दें कि बंशीधर तिवारी पहले सचिव एमडीडीए भी रह चुके हैं।।