July 27, 2024

भारी बरसात के चलते हरिद्वार में आम जीवन अस्त-व्यस्त

हरिद्वार

हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है।

नदी-नाले उफान पर हैं और शहरों में जलभराव की समस्या हो रही है।भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है

हरिद्वार के ग्रामीणों शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी है जिससे आम जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है

पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिस कारण गंगा किनारे रह रहे लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है

मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। हरिद्वार जिले में बीती रात से लगातार भारी बारिश जारी है।